आजादी के पर्व पर तेज रफ्तार थार का कहर-बच्चों के सिर से उठा बाप का साया

नई दिल्ली। आजादी के पर्व स्वतंत्रता दिवस के मौके पर थार ने अपनी रफ़्तार का कहर बरपाते हुए पांच बच्चों के सिर से पिता के साये को उठा दिया है, बेकाबू गाड़ी की चपेट में आकर बाइक सवार की मौत हो गई है।
राजधानी दिल्ली के मोती नगर इलाके में एक बार फिर से तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है, सड़क पर फर्राटा भरते हुए दौड़ रही थार ने बेकाबू होते हुए 40 वर्षीय बाइक सवार बेचू लाल को अपनी चपेट में लेकर रौंद दिया है।
घटना को अंजाम देने के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया, स्थानीय लोगों से सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस थार की टक्कर से लहू लुहान होकर सड़क पर गिरे बेचू लाल को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है।
पुलिस सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से हादसा करके फरार हुई थार ड्राइवर को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है, आरोपी की अरेस्टिंग के लिए पुलिस की कई टीम में गठित की गई है।
बताया जा रहा है कि मृतक बेचू लाल के छोटे-छोटे पांच बच्चे हैं जो गांव में ही रहते हैं, बेचू लाल की असमय मौत से पांच बच्चों के सर से पिता का साया उठ गया है।