डंपर में घुसी तेज रफ्तार अर्टिगा- दो की मौके पर मौत-10 नेपाली घायल

डंपर में घुसी तेज रफ्तार अर्टिगा- दो की मौके पर मौत-10 नेपाली घायल
  • whatsapp
  • Telegram

मुजफ्फरनगर। मेरठ- करनाल हाईवे पर हुए हादसे में मेरठ से चलकर करनाल की तरफ जा रही तेज रफ्तार अर्टिगा पीछे से डंपर में टक्कर मारते हुए उसमें घुस गई, जिससे अर्टिगा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है, घायल हुए 10 नेपाली नागरिक ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में एडमिट कराए गए हैं।

बृहस्पतिवार को जनपद मुजफ्फरनगर के मेरठ- करनाल हाईवे पर थाना फुगाना के सामने हुए बड़े हादसे में धीमी गति से जा रहे डंपर में पीछे से तेज रफ्तार के साथ फर्राटा भर्ती हुई आ रही अर्टिगा कार ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे कार के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए।


हादसे का शिकार हुई अर्टिगा मेरठ की तरफ से चलकर करनाल की ओर जा रही थी, हादसा होते ही फुगाना थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घटना स्थल पर जमा हुए स्थानीय लोगों की मदद से कार में फंसे लोगों को बाहर निकाल कर बुढ़ाना स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया।

जहां डॉक्टरों ने घायलों की कंडीशन सीरियस देखते हुए सभी को जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया। इस हादसे में गोपाल पुत्र रामलाल के अलावा एक 3 साल के बच्चे की मौत हो गई है। घायल हुए लोगों में शामिल पुष्पा, विजय चांदना, अनमोल, नेत्रा, संतराम, परवीन, प्रवेश तथा दो अन्य नेपाल के रहने वाले होना बताए गए हैं। पुलिस ने दोनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top