तेज रफ्तार डंपर ने पीछे से बाइक में मारी टक्कर- फैक्ट्रीकर्मी की मौत

कानपुर। राशन लेने के बाद बाइक पर सवार होकर वापस लौट रहे फैक्ट्री कर्मी को हाईवे पर तेज रफ्तार डंपर ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही अनियंत्रित होकर गिरी बाइक को डंपर ड्राइवर रौंदता हुआ भाग गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने फैक्ट्री कर्मी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
शुक्रवार को दादा नगर स्थित फैक्ट्री में काम करने वाला साढ गोपालपुर के करचूली गांव का रहने वाला 34 वर्षीय अवध कुमार राशन लेने के लिए गया था।

सवेरे के समय बाइक पर सवार होकर वापस लौट रहे फैक्ट्री कर्मी के बिनगवां गांव के पास पहुंचते ही पीछे से आए तेज रफ्तार डंपर ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी।
सड़क पर गिरे फैक्ट्री कर्मी और बाइक को कुचलता हुआ डंपर ड्राइवर वहां से भाग गया। सूचना मिलने के बाद इकट्ठा हुए लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


