टूटा तेज रफ्तार सिटी बस का कहर- कई गाड़ियों व पैदल चलते लोगों को....

टूटा तेज रफ्तार सिटी बस का कहर- कई गाड़ियों व पैदल चलते लोगों को....

राजकोट। सड़क पर तेज रफ्तार के साथ दौड़ रही सिटी इलेक्ट्रिक बस ने बेकाबू होते हुए ट्रैफिक सिग्नल पर खड़ी कई गाड़ियों एवं पैदल चलते लोगों को टक्कर मार दी। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। घायल हुए दो अन्य लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बुधवार को पुलिस उपायुक्त जगदीश भंगारवा की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि गुजरात के राजकोट में तेज रफ्तार इलेक्ट्रिक बस ने सवेरे के समय ट्रैफिक सिग्नल पर बेकाबू होने के बाद वहां पर खड़ी कई गाड़ियों एवं पैदल चल रहे लोगों को अपनी चपेट में लेकर जोरदार टक्कर मार दी।

बस के बेकाबू होकर गाड़ियों एवं पैदल चलते लोगों को टक्कर मारने से मौके पर बुरी तरह से भगदड़ मच गई और बस से बचकर भागने के लिए उनमें बुरी तरह से अपरा तफरी मच गई।

राजकोट शहर के व्यस्त चौराहे पर बेकाबू हुई बस ने दो पहिया, चार पहिया एवं पैदल यात्रियों को कुचल दिया। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है।

सूचना पर पहुंची पुलिस में घायल हुए दो लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। सीसीटीवी फुटेज में इस हादसे की भयानक तस्वीर सामने आई है।

पुलिस उपायुक्त ने बताया है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है कि यह हादसा चालक की लापरवाही से हुआ है अथवा बस में कोई तकनीकी खराबी आ गई थी।

Next Story
epmty
epmty
Top