तेज रफ्तार ऑल्टो ने बाइक को मारी टक्कर, सीसीटीवी में कैद हुआ हादसा

तेज रफ्तार ऑल्टो ने बाइक को मारी टक्कर, सीसीटीवी में कैद हुआ हादसा
  • whatsapp
  • Telegram

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में कटघोरा थाना क्षेत्र के कारखाना इलाके में गुरुवार रात तेज रफ्तार की एक मारुति ऑल्टो के-10 कार ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार युवक उछलकर सड़क पर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया।

हादसे में कार में सवार महिला और एक बच्चा भी चोटिल हुए। घटना का पूरा दृश्य पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।

सूचना मिलते ही डायल-112 की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटघोरा भेजा। बाइक सवार की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे सिम्स, बिलासपुर रेफर कर दिया।

कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। सीसीटीवी फुटेज जब्त कर मामले की जांच की जा रही है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top