मुंबई में भारी बारिश से रेल एवं सड़क ट्रैफिक धड़ाम- स्कूलों में छुट्टी

मुंबई। देश की आर्थिक राजधानी में हो रही मूसलाधार बारिश ने रेल एवं सड़क यात्रा को बुरी तरह से प्रभावित किया है। जगह-जगह उत्पन्न हुई जाम की स्थिति के चलते स्कूल कॉलेज में छुट्टी डिक्लेयर करनी पड़ी है।

सोमवार को भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई में हो रही मूसलाधार बारिश ने सड़कों पर तालाब के हालात उत्पन्न कर दिए हैं, सड़कों पर हुए जल भराव से चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है, जिससे 24 घंटे चलने वाली मुंबई की जिंदगी बुरी तरह से थमते हुए अस्त व्यस्त हो गई है।
लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने देश की आर्थिक नगरी की रेल एवं यातायात व्यवस्था को बुरी तरह से प्रभावित किया है। ब्रह्मुंबई महानगर पालिका ने हालातों को देखते हुए दोपहर की शिफ्ट पर स्कूल कॉलेज में छुट्टी का ऐलान किया है।
उधर नगर आयुक्त भूषण गगराणी ने सभी नागरिक विभागों को सतर्क रहने का निर्देश दिया है। इस बीच प्रशासन की ओर से जारी की गई अपील में कहा गया है कि आवश्यक काम हो तभी घर से बाहर निकले और आपात स्थिति में हेल्पलाइन 1916 से संपर्क करें।

मुंबई में लगातार हो रही बारिश से हालात ऐसे हो गए हैं कि गाड़ी सड़कों पर भरे पानी में तैरती नजर आ रही है। पिछले तीन दिनों से जारी बारिश ने आज वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर ट्रैफिक को जाम कर दिया है।
सायन और गांधी मार्केट जैसे इलाकों में भारी जलभराव हुआ है और अंधेरी सबवे पूरी तरह से बंद हो गया है। ऐसी हालत में बढ़ते जलभराव ने मुंबई की रोजमर्रा की जिंदगी को बुरी तरह प्रभावित किया है।