यलो अलर्ट के बीच झमाझम बारिश- माही परियोजना बांध के दो गेट खोले गए

यलो अलर्ट के बीच झमाझम बारिश- माही परियोजना बांध के दो गेट खोले गए

धार, जिले में मौसम विभाग के यलो अलर्ट के बीच जमकर बारिश हो रही है। बीते 24 घंटों में बदनावर और पीथमपुर क्षेत्र में 4-4 इंच वर्षा दर्ज की गई, जबकि सरदारपुर व मनावर में 2-2 इंच और धार, कुक्षी व बाग में 1-1 इंच बारिश हुई। इस साल जिले में औसत 32 इंच की तुलना में अब तक 36 इंच वर्षा हो चुकी है।

मौसम विभाग की वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रनन ने बताया कि उत्तरी हिस्सों में दो सिस्टम सक्रिय हैं, जिसके कारण अगले 48 घंटों तक बारिश का दौर जारी रहेगा। अब तक धार शहर में 873.7 मिमी बारिश हो चुकी है, जो पिछले साल की तुलना में 220 मिमी अधिक है।

लगातार बारिश से बांधों में पानी की आवक बढ़ने लगी है। सरदारपुर क्षेत्र में माही परियोजना के मुख्य बांध के दो गेट खोले गए हैं। एक गेट 1 मीटर और दूसरा आधा मीटर तक खोला गया है, जिनसे 186.60 घन मीटर प्रति सेकंड की दर से पानी छोड़ा जा रहा है। जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री विपिन पाटीदार ने बताया कि निचले क्षेत्रों के ग्रामीणों को अलर्ट किया गया है और विभागीय अमला बांध स्थल पर सतर्क है।

वही काली कराई बांध में भी लगातार पानी की आवक हो रही है। पिछले 24 घंटे में यहां 0.30 मीटर पानी की वृद्धि हुई है और जलस्तर 471.70 मीटर पर पहुंच गया है, जो 48.43 प्रतिशत भराव क्षमता के बराबर है। जिले में बारिश का सिलसिला जारी है और मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे तक सतर्क रहने की चेतावनी दी है।

Next Story
epmty
epmty
Top