आसमानी आफत- सहस्त्र धारा में फटे बादल से तबाही- शिवलिंग जलमग्न

देहरादून। आसमानी आफत के रूप में फटे बादल ने सहस्त्र धारा में चारों तरफ तबाही के हालात उत्पन्न कर दिए हैं। बादल फटने से आए पानी के सैलाब से शिवलिंग पूरी तरह जलमग्न हो गया है। इलाके में स्थित कई दुकानें भी पानी और मलबे के साथ बह गई है। दो से तीन बड़े होटल भी क्षतिग्रस्त हुए हैं।
उत्तराखंड के सहस्त्रधारा में सोमवार की देर रात हुई बादल फटने की घटना ने चारों तरफ तबाही के हालात उत्पन्न कर दिए हैं। बड़े पैमाने पर हुए नुकसान के अंतर्गत मुख्य बाजार में मलबा आ जाने से दो से तीन बड़े होटल और कई दुकानें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।
कार्डिगाड में बादल फटने के बाद मुख्य बाजार में मलबा आ गया था, जिससे दो से तीन बड़े होटल क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जबकि मार्केट में बनी आधा दर्जन से अधिक दुकानें ध्वस्त हो गई है।
इस दौरान तकरीबन एक सैकड़ो लोग वहां पर फंस गए थे, जिन्हें गांव वालों ने सकुशल रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया है।
बताया जा रहा है कि इस घटना में एक से दो लोग लापता हुए हैं, लेकिन अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है, फिर भी सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
आपदा कंट्रोल रूम को जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ और फायर विभाग की टीमों को मौके पर भेजा गया, लेकिन रास्ते पर अधिक मलबा आ जाने की वजह से टीम जल्दी नहीं पहुंच पाई।
लोक निर्माण विभाग की जेसीबी मौके पर बुलवाकर रास्ते को खुलवाया जा रहा है।