हीट स्ट्रोक ले गया दो की जान- चक्कर आने पर जमीन पर गिरा- दूसरे की....

कानपुर। भीषण गर्मी अब लोगों की जान को भी अपने साथ लेकर जा रही है। भीषण गर्मी में हीट स्ट्रोक की चपेट में आने से दो बुजुर्गों की मौत हो गई है। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।
शनिवार को सीसामऊ थाना क्षेत्र के जेजे जूट मिल के पास पिछले 30 सालों से किराए पर रहने वाले 70 वर्षीय कालीदीन होटल पर खाना लेने जा रहे थे। सड़क पार करने के दौरान वह अचानक बेहोश होकर गिरे।
राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें हैलट में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई है।
उधर चमनगंज थाना क्षेत्र के कार्यवाहक थाना प्रभारी ने बताया है कि मूल रूप से रायबरेली के गुरुबखशगंज के रहने वाले 63 वर्षीय बुद्धि लाल जो चमनगंज में किराए के मकान में रहते थे, शुक्रवार की देर शाम उनका शव अजमेरी चौराहे के पास पड़ा मिला है।
पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर शव पोस्टमार्टम को भिजवाया है।