कंटेनर के साथ आमने सामने की टक्कर- मैजिक चालक की मौके पर मौत

बिजनौर। फर्नीचर लेकर जा रहे मैजिक की नूरपुर- बिजनौर मार्ग पर सामने से आ रहे कंटेनर के साथ सीधी टक्कर हो गई। आमने-सामने की इस भिड़ंत में मैजिक चालक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। कंटेनर की टक्कर से मैजिक बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जनपद बिजनौर के चांदपुर में नूरपुर- बिजनौर मार्ग से होते हुए सहारनपुर की हबीब कॉलोनी का रहने वाला एजाज खान अपने मैजिक में फर्नीचर की लड़कियां लेकर मुरादाबाद जा रहा था।
गांव खासपुरा के पास पहुंचते ही सामने से आ रहे कंटेनर के साथ मैजिक की सीधी टक्कर हो गई, जिससे मैजिक बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए और उसे चला रहे एजाज खान गंभीर रूप से घायल होने के बाद मौके पर ही दम तोड़ दिया।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एक्सीडेंट में क्षतिग्रस्त हुई दोनों गाड़ियां रास्ते से हटवाई और ड्राइवर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थानाप्रभारी हल्दौर ने ड्राइवर की मौत की पुष्टि करते हुए कहा है कि पुलिस हादसे की वजह की जांच कर रही है।