ट्रक एवं रोडवेज बस की आमने सामने की भिड़ंत- एक की मौत- दर्जनों घायल

ट्रक एवं रोडवेज बस की आमने सामने की भिड़ंत- एक की मौत- दर्जनों घायल

हमीरपुर। सवारियां लेकर राजधानी लखनऊ जा रही रोडवेज बस की सामने से आ रहे ट्रक के साथ आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों गाड़ियों के केबिन के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए। बस की सीटें तक उखड़ गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। बस एवं ट्रक चालक समेत घायल हुए 14 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

शनिवार को हमीरपुर जनपद के लालपुर थाना क्षेत्र में हुए बड़े हादसे में नौगांव से सवारियां लेकर राजधानी लखनऊ जा रही रोडवेज की बस की उजनैडी गांव के पास पहुंचते ही सामने से आ रहे ट्रक के साथ आमने-सामने की टक्कर हो गई।


यह टक्कर इतनी भयंकर थी कि बस और रोडवेज तथा ट्रक के अगले हिस्से बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। बस की सीटें तक उखड़ गई, जिससे गाड़ी के भीतर खून ही खून दिखाई देने लगा।

इस हादसे में घायल हुए बस एवं ट्रक चालक समेत 14 लोगों को अस्पताल ले जाया गया, अस्पताल ले जाते समय चरखारी निवासी 40 वर्षीय मुन्ना की मौत हो गई है, घायल हुए लोगों में से चार को गंभीर हालत के चलते कानपुर रेफर किया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top