क्रेटा एवं स्विफ्ट में आमने सामने की टक्कर- खिड़की काटकर निकाले शव

कुरुक्षेत्र। कैथल रोड पर हुए भयंकर हादसे में माता के जागरण से वापस लौट रहे पांच लोगों की मौत हो गई है। क्रेटा एवं स्विफ्ट कार के आमने-सामने से टकराने की वजह से यह हादसा हुआ है। हादसा इतना भयंकर था कि आसपास के लोगों को गाड़ी में फंसे पांचों शव खिड़की काटकर बाहर निकालने पड़े।
सोमवार को हरियाणा के कुरुक्षेत्र- कैथल रोड पर हुए भयंकर हादसे में सड़क पर फर्राटा भरते हुए तेजी के साथ दौड़ रही क्रेटा एवं स्विफ्ट गाड़ी के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई।
दो गाड़ियों के आपस में टकराते ही जोरदार धमाका हुआ जिसकी आवाज दूर तक सुनी गई। पिंडारसी व घराडसी गांव के बीच हुई दुर्घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग दौड़ धूप करते हुए तुरंत मौके पर पहुंच गए और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया।
इसी बीच हादसे की जानकारी पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस की सहायता करते हुए गैस कटर की मदद से गाड़ी में फंसे पांच लोगों के शव खिड़की काटकर बाहर निकाले।
यमुनानगर के रहने वाले चालक प्रवीन पुत्र स्वराज निवासी बूबका , पवन पुत्र बालकिशन, राजेंद्र पुत्र बालकिशन, उर्मिला पत्नी पवन और सुमन पत्नी संजय की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। यमुनानगर के रहने वाले यह सभी पांचों लोग जागरण में शामिल होने के बाद वापस लौट रहे थे।
इस हादसे में जख्मी हुई यमुनानगर की 18 वर्षीय वंशिका, पपनावा की रहने वाली 45 वर्षीय संतोष पत्नी धर्मपाल, 45 वर्षीय लीला देवी पत्नी रिशिपाल, 55 वर्षीय रिशिपाल पुत्र कर्म सिंह तथा 40 वर्षीय प्रवीण पुत्र जीत राम को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने पांचो लोगों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।