गर्लफ्रेंड के सिर में गोली मारकर खुद नीम के पेड़ पर फांसी पर लटका

बागपत। गर्लफ्रेंड के सिर में गोली मार उसकी हत्या करने के बाद घर पहुंचा बॉयफ्रेंड पकड़े जाने के डर से आंगन में खड़े नीम के पेड़ पर फांसी के फंदे पर झूल गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल के बाद दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।
बृहस्पतिवार को जनपद बागपत के बड़ौत थाना क्षेत्र के गांव बावली में अंजाम दी गई मर्डर और सुसाइड की घटना के अंतर्गत गांव के रहने वाले सतनाम का 2 साल से गुड्डन नामक युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। आज सवेरे के समय सतनाम घर से तकरीबन 50 मीटर दूर रहने वाली गर्लफ्रेंड के घर पहुंचा और वहां बातचीत के दौरान किसी वजह से दोनों में कहासुनी होने लगी।
इसी दौरान गुस्से में आए सतनाम ने अंटी में लगा तमंचा निकाला और गर्लफ्रेंड को निशाना बनाते हुए फायर झोंक दिया, तमंचे से निकली बुलेट गर्लफ्रेंड की कनपटी को चीरते हुए निकल गई, जिससे थोड़ी देर बाद तड़पती युवती की मौत हो गई। यह देखकर बॉयफ्रेंड के होश उड़ गए और वह दौड़ धूप करते हुए सीधा अपने घर पहुंचा, जहां पुलिस द्वारा पकड़े जाने के डर से गर्लफ्रेंड के मर्डर के तकरीबन 30 मिनट बाद घर के आंगन में खड़े नीम के पेड़ पर फांसी लगाते हुए उसने अपनी जान दे दी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में लगी हुई है।


