मजे लेने को ड्रोन उडाया- पुलिस ने तुरंत हवालात का रास्ता दिखाया

मुजफ्फरनगर। बिना किसी उद्देश्य के आसमान में अवैध रूप से ड्रोन उड़ाकर पब्लिक के बीच दहशत उत्पन्न करने वाले आरोपी को हरकत में आई पुलिस में गिरफ्तार कर हवालात का रास्ता दिखाया है। आरोपी को अब अदालत में पेश करने की तैयारी है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देश पर अफवाहों के खिलाफ पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जनपद की जानसठ कोतवाली पुलिस ने रात के समय अवैध रूप से ड्रोन उड़ाने के मामले में कस्बे के मोहल्ला गंज निवासी नवनीत कुमार को गिरफ्तार किया है।
अरेस्ट किए गए नवनीत कुमार ने बीती रात तकरीबन 9:00 बजे बगैर किसी उद्देश्य और बिना किसी अनुमति के आसमान में ड्रोन उड़ा दिया था। रात के अंधेरे में जलती बुझती लाल और हरी लाइट के साथ आसमान में ड्रोन को उड़ते देख आसपास के मोहल्ले में दहशत उत्पन्न हो गई।
स्थानीय लोगों द्वारा दी गई सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दौड़ धूप करते हुए ड्रोन उड़ाने के आरोपी नवनीत कुमार को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की।
प्रभारी निरीक्षक राजीव शर्मा के मुताबिक अवैध रूप से रात के समय ड्रोन उड़ाने के आरोप में गिरफ्तार किए गए आरोपी नवनीत कुमार को अब न्यायालय में पेश किया जाएगा।