पत्नी और बच्चों की खुशी के लिए किया सुसाइड- कनपटी पर मारी गोली

फिरोजाबाद। पत्नी और बच्चों की खुशी के लिए 45 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी जान दे दी है। मरने से पहले उसने अपनी पत्नी और बच्चों से कहा था कि अब तुम खुश रहना। घर से तकरीबन 50 मीटर दूर खेत में शव पडा मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया।
शनिवार को जनपद फिरोजाबाद के पचोखरा थाना क्षेत्र के गांव गढ़ी निर्भय में रहने वाले 45 वर्षीय सर्वेश कुमार ने सुसाइड कर लिया है।
बताया जा रहा है कि फिरोजाबाद के एक कारखाने में काम करने वाला सर्वेश कुमार शुक्रवार की रात अपने चचेरे भाई की बरसी की दावत खाकर अपने घर लौटा था।

घर पहुंचे सर्वेश ने पत्नी और बच्चों से बात की और कहा अब तुम खुश रहना। बड़े बेटे संदीप ने बताया कि परिवार के लोगों ने समझा वह ऐसे ही कह रहे हैं, इतनी बात कहने के बाद सर्वेश कुमार चारपाई पर सोने के लिए चला गया।
शनिवार की सवेरे घर से तकरीबन 50 मीटर दूर स्थित खेत में जब सर्वेश कुमार का लहू लुहान हुआ शव पड़ा हुआ मिला तो परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मच गया।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
शुरुआती जांच में पता चला कि सर्वेश कुमार ने अपनी कनपटी पर हथियार रखकर उससे खुद को गोली मारी थी ।