हेट स्पीच मामला-पूर्व मंत्री को मिली राहत- दोबारा जेल जाने से बचे आजम

हेट स्पीच मामला-पूर्व मंत्री को मिली राहत- दोबारा जेल जाने से बचे आजम
  • whatsapp
  • Telegram

रामपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव दोबारा जेल जाने से बच गए हैं। एमपी एमएलए कोर्ट ने हेट स्पीच मामले में पूर्व मंत्री को दोषमुक्त करार दिया है। कोर्ट से बाहर आए सपा नेता के चेहरे पर सुकून दिखाई दिया।

मंगलवार को रामपुर में एमपी एमएलए कोर्ट की ओर से पूर्व मंत्री मोहम्मद आजम खान से जुड़े हेट स्पीच मामले में अपना फैसला सुना दिया गया है। सुनाएं गए फैसले से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव को बड़ी राहत मिली है।

एमपी एमएलए कोर्ट ने हेट स्पीच मामले में समाजवादी पार्टी के कददावर नेता मोहम्मद आजम खान को दोषमुक्त करार दिया है, जिससे पूर्व मंत्री दोबारा से जेल जाने से बच गए हैं।


कोर्ट से जब मोहम्मद आजम खान बाहर आए तो उनके चेहरे पर बहुत बड़ा सुकून था, पूर्व मंत्री ने अपने ही अंदाज में कहा कि बहुत कम ऐसा हुआ है कि बेगुनाह ही बेगुनाह साबित हुआ है, क्योंकि पुलिस ने जिस तरह से मुकदमा किया तो उसमें सच को छुपाने के लिए कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ी गई थी। उन्होंने कहा है कि अगर हम इसमें बरी हुए हैं तो इसका मतलब यह है कि हमने सभी हदें पार की है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top