विरोध के बीच संभल में हरिहर पदयात्रा शुरू- महंत ने हटाई बेरिकेडिंग

विरोध के बीच संभल में हरिहर पदयात्रा शुरू- महंत ने हटाई बेरिकेडिंग
  • whatsapp
  • Telegram

संभल। मस्जिद के कोर्ट सर्वे के दौरान हुई हिंसा के मामले को लेकर चर्चा में आए संभल में विरोध के बीच मां केला देवी धाम के महंत हरिहर पदयात्रा के लिए निकल गए हैं, 50 से अधिक गाड़ियों में सवार 500 लोगों का जगह-जगह स्वागत किया जा रहा है।

बुधवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के संभल में विरोध के बीच मां केला देवी धाम के महंत ऋषि राज गिरी हरिहर पदयात्रा के लिए 50 से अधिक गाड़ियों में सवार 500 लोगों के साथ 22 किलोमीटर की यात्रा पर निकल चुके हैं।


रास्ते भर जगह-जगह इकट्ठा हुए लोग हरिहर पदयात्रा के आने का इंतजार कर रहे हैं, हालांकि पुलिस ने बैरियर लगाकर हरिहर पद यात्रा को रोकने की कोशिश की, लेकिन बुरी तरह से भड़क उठे महंत ऋषि राज गिरी ने बेरिकेडिंग को हटाया और यात्रा में शामिल लोगों के साथ आगे बढ़ गए।

इस दौरान उनकी पुलिस कर्मियों के साथ तीखी नोंक झोंक दी हुई है, फिलहाल पदयात्रा को लेकर शहर में तनाव होना बताया गया है, जिसके चलते रैपिड एक्शन फोर्स के अलावा पीएसी के 200 से अधिक जवान आठ थानों की पुलिस के साथ चार क्षेत्र अधिकारियों की अगवाई में तैनात किए गए हैं।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top