मातम में बदली खुशियां- हर्ष फायरिंग में 19 वर्षीय देव की मौत

अमेठी। बेटी के जन्म की खुशी में आयोजित की गई पार्टी थोड़ी ही देर में मातम में तब्दील हो गई। इस दौरान की गई हर्ष फायरिंग की चपेट में आकर 19 वर्षीय युवक की मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जनपद अमेठी के मुंशीगंज थाना क्षेत्र के गांव गरथोलिया में रहने वाले मस्तराम यादव के घर पैदा हुई बेटी के जन्म की खुशी में निष्कासन कार्यक्रम आयोजित किया गया था। सोमवार की देर रात मौके पर खाने-पीने के साथ डीजे पर गाना बजाना चल रहा था।
दिल्ली में रहकर काम करने वाला 19 वर्षीय देव यादव भी आयोजन में शामिल हुआ था, इसी दौरान खुशी में जब हर्ष फायरिंग की जाने लगी तो दिशा भटकने से एक गोली देव यादव को लग गई, जिससे वह बुरी तरह से लहू लुहान हो गया।
तत्काल ही देव यादव को संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इंस्पेक्टर शिवाकांत त्रिपाठी ने बताया है कि अभी तक घटना की बाबत परिजनों एवं कार्यक्रम आयोजको की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है, शिकायत मिलने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।