ट्रक के साथ टक्कर में बस का आधा हिस्सा खत्म-18 कांवड़ियों की मौत

ट्रक के साथ टक्कर में बस का आधा हिस्सा खत्म-18 कांवड़ियों की मौत

रांची। झारखंड के देवघर में हुए एक बड़े हादसे में तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बस का आधा हिस्सा पूरी तरह से खत्म हो गया है। इस हादसे में 18 कांवड़ियों की मौत हो गई है, घायल हुए कांवड़ियों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


मंगलवार को बाबा शिव की नगरी देवघर में हुए बड़े हादसे में तकरीबन 40 कांवड़ियों को लेकर देवघर से बासुकीनाथ जा रही बस देवघर से 18 किलोमीटर पहले सामने से आ रहे सिलेंडर लदे ट्रक से टकरा गई।

हादसा इतना भयंकर था कि देवघर के मोहनपुर प्रखंड के जमुनिया चौक के पास नवापुर गांव में हुए इस हादसे में ट्रक की टक्कर से बस का आधा हिस्सा पूरी तरह से खत्म हो गया।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि कांवड़ियों के झोले और सामान बस में लटके हुए दिख रहे हैं और कई लाशें से मलबे में फंसी हुई है।


हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की राहत टीमों ने बस में फंसे कांवड़ियों को स्थानीय व्यक्तियों की सहायता से बाहर निकालना शुरू कर दिया।

मौके पर पाहुन की एंबुलेंस की सहायता से इस हाथ से में घायल हुए कांवड़ियों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसे में मरने वाले सभी कांवड़िया बिहार के मासूम गंज के रहने वाले होना बताए गए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top