सिर मुंडाते पड़े ओले- सपा नेता की सगाई में फैला रायता- पार्टी ने पद...

मेरठ। सपा नेता की सगाई से चारों तरफ रायता फैल गया है। सिर मुंडाते की पड़े औले की तरह पार्टी ने सपा नेता को पद से पैदल कर दिया है। इस बाबत पार्टी की ओर से बाकायदा चिट्ठी भी जारी कर दी गई है।
शनिवार को समाजवादी पार्टी ने सपा युवजन सभा के जिला अध्यक्ष दीपक गिरी पर कार्यवाही की गाज गिराते हुए उसे पार्टी के जिला अध्यक्ष पद से हटा दिया है। बताया जा रहा है कि सपा युवजन सभा के जिला अध्यक्ष पद से पैदल किए गए दीपक गिरी की दो दिन पहले ही यानी 15 अक्टूबर को कांग्रेस नेत्री कही जाने वाली पूनम पंडित के साथ सगाई हुई थी।

इस सगाई की तस्वीरें दीपक गिरी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट भी की थी, लेकिन इसके अगले दिन यानी 16 अक्टूबर को मवाना में रहने वाले दीपक के घर पहुंची महिला ने वहां पर हंगामा खड़ा कर दिया। बार-बार चिल्ला रही महिला ने कहा कि वीडियो बना बदतमीजी कर रहे हो मेरे साथ? महिला ने इस दौरान 26 मिनट का एक वीडियो फेसबुक पर पोस्ट कर दीपक गिरी पर 4 साल से अपने शारीरिक शोषण का आरोप लगाया।
महिला ने जब दीपक गिरी के घर हंगामा किया तो चारों तरफ बवाल बच गया। इस घटनाक्रम के बाद बचाव की मुद्रा में आए दीपक ने वीडियो जारी कर अपनी सफाई में दावा किया कि महिला का पति भी उसके साथ आया था, दोनों ही मेरे परिचित है और वह पति-पत्नी है। दोनों मेरे घर आए थे, जिससे उनके बीच विवाद बढ़ गया था, जिसे हम लोगों ने 1 घंटे तक समझौता कराया। मैं कहता हूं मेरे विरोधी चाहे जितनी ताकत लगा ले हम परेशान नहीं होंगे।

उधर सपा नेता की सगाई से फैले इस रायते का संज्ञान लेते हुए पार्टी ने दीपक गिरी को तुरंत सपा युवजन सभा के जिला अध्यक्ष से हटा दिया है। हालांकि समाजवादी पार्टी की ओर से जारी किए गए आदेश में दीपक गिरी को पद से हटाने की वजह उजागर नहीं दी गई है और ना ही सगाई को लेकर फैले रायते की बाबत कोई स्पष्टीकरण मांगा गया है।