जीएसटी में कटौती- लोकसभा चुनाव में मिली कम सीटों का नतीजा

कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस नेता अभिषेक बनर्जी ने केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी में की गई कटौती को लोकसभा चुनाव में भाजपा को मिली कम सीटों का नतीजा बताया है। उन्होंने कहा है कि बिल्ली उसे समय तक पेड़ पर नहीं चढ़ती है जब तलक उसे कोई खतरा न दिखाई दे।
तृणमूल कांग्रेस के नेता अभिषेक बनर्जी ने जीएसटी में की गई कटौती को लेकर लगाएं गए आरोप में कहा है कि केंद्र सरकार ने जीएसटी में कटौती इसलिये की है क्योंकि वर्ष 2024 में हुए लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को पूर्ण बहुमत हासिल नहीं हुआ था।
उन्होंने भाजपा से सवाल करते हुए पूछा है कि क्या पिछले 8 साल से सरकार जीएसटी के नाम पर जनता से ज्यादा टैक्स लिया गया?
उन्होंने कहा है कि बंगाली में कहा जाता है कि बिल्ली उस समय तक पेड़ पर नहीं चढ़ती है जब तक उसे किसी तरह का खतरा उत्पन्न हुआ दिखाई नहीं देता है। ऐसे ही हालात भाजपा के जीएसटी को लेकर रहे हैं।
तृणमूल कांग्रेस के नेता ने कहा है कि वर्ष 2024 में हुए लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के हाथों से 60 सीट चली गई थी, जिसके चलते भारतीय जनता पार्टी की लोकसभा चुनाव में सीटों की संख्या 303 से घटकर 240 रह गई थी। इसलिए जीएसटी भी 27% से लेकर 18% तक घटी है, यदि भाजपा की सीटें और अधिक कम रही होती तो जीएसटी की दर केवल 9% ही रह जाती। उन्होंने कहा है कि जिस दिन भाजपा के पास कोई सीट नहीं रहेगी, उस वक्त जीएसटी की दर केवल 0% रह जाएगी।