मंत्री समूह की जीएसटी के 5% और 18% स्लैब को मिली मंजूरी- रोजाना..

नई दिल्ली। रोजाना इस्तेमाल में आने वाले सामान के दामों में अब सस्ती का दौर देखने को मिलेगा। जीएसटी काउंसिल के मंत्रियों के समूह ने जीएसटी के 5% और 18% स्लैब को अपनी मंजूरी दे दी है। लग्जरी आइटम 40% जीएसटी के दायरे में आएंगे।
बृहस्पतिवार को जीएसटी काउंसिल के मंत्रियों के समूह के संयोजक सम्राट चौधरी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक देश में अब जीएसटी के केवल दो ही स्लैब होंगे। 5%, 12%, 18% और 28% में से 18 और 28% के स्लैब खत्म कर दिए गए हैं।
जीएसटी काउंसिल के मंत्रियों के समूह की बैठक को लेकर संयोजक सम्राट चौधरी ने कहा है कि हमारी ओर से केंद्र सरकार के उस प्रस्ताव का समर्थन किया गया है जिसमें 12 % और 28% के जीएसटी स्लैब को खत्म करने की बात है।
उन्होंने बताया कि बैठक के दौरान सभी ने केंद्र के प्रस्तावों को लेकर अपने सुझाव दिए हैं, कुछ राज्यों की ओर से इस दौरान कुछ आपत्तियां भी जताई गई है, जिन्हें जीएसटी काउंसिल के पास भेजा गया है जो आपत्तियों पर फैसला लेगी।
देश में जीएसटी के अब केवल दो स्लैब होने से सूखे मेवे, ब्रांडेड नमकीन, टूथ पाउडर, टूथपेस्ट, साबुन, हेयर ऑयल, सामान्य एंटीबायोटिक, पेन किलर दवाएं, प्रोसेस्ड फूड, स्नेक्स, फ्रोजन सब्जियां, कॉन्टेसड मिल्क, कुछ मोबाइल, कुछ कंप्यूटर, सिलाई मशीन, प्रेशर कुकर और गीजर जैसी चीजें सस्ती होगी।