शादी से पहले दूल्हे की दर्दनाक मौत: ट्रैक्टर-ट्राली में घुसी रिक्शा

शादी से पहले दूल्हे की दर्दनाक मौत: ट्रैक्टर-ट्राली में घुसी रिक्शा
  • whatsapp
  • Telegram

सीतापुर। ब्याह रचाने के लिए ई-रिक्शा में सवार होकर परिजनों के साथ जा रहे 19 वर्षीय दूल्हे की शादी से पहले ही मौत हो गई है। ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से घुसी ई-रिक्शा की एंगल दूल्हे की छाती के आर पार हो गई, जिससे उसने मौके पर दम तोड़ दिया।

बृहस्पतिवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित किए गए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में शादी करने के लिए अपने परिजनों के साथ ई-रिक्शा में सवार होकर जा रहे 19 वर्षीय दूल्हे की शादी से पहले की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर सीतापुर- गोला मार्ग पर इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र में हुए हादसे में शादी करने जा रहे दूल्हे की ई-रिक्शा वातावरण में पसरे कोहरे की वजह से आगे जा रही ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर मारते हुए पीछे से घुस गई थी।

इस दौरान फुट्रेस्ट के पास स्थित एंगल उसकी छाती में घुस गई और आर पार हो गई, जिससे दूल्हे की मौके पर ही मौत हो गई है। दूल्हे की मौत की खबर सुनकर दुल्हन और उसकी मां रोते हुए अस्पताल पहुंची। जहां दुल्हन एक टक अपने दूल्हे के सब को देखते रही और बीच-बीच में अपनी किस्मत को लेकर चीख पड़ती थी। पुलिस ने फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top