बटाला थाने पर ग्रेनेड हमला- विदेश जा चुका आरोपी अरेस्ट

बटाला थाने पर ग्रेनेड हमला- विदेश जा चुका आरोपी अरेस्ट

अमृतसर। बटाला के किला लाल सिंह थाने पर हुए ग्रेनेड हमले के मामले में दिल्ली पुलिस द्वारा अब एक और आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। विदेश जा चुके आरोपी ने ग्रेनेड हमला करने वाले आरोपियों की अपने घर के भीतर ठहरने की व्यवस्था की थी।

सोमवार को दिल्ली पुलिस ने बटाला के किला लाल सिंह थाने पर पिछले दिनों हुए ग्रेनेड हमले के मामले में गुरदासपुर के रहने वाले 22 वर्षीय करणवीर सिंह को गिरफ्तार किया है।

इंटरमीडिएट पास करणवीर सिंह सोशल मीडिया के माध्यम से विदेश में बैठे बब्बर खालसा इंटरनेशनल के हैंडलर से जुड़ा हुआ था।

दिल्ली पुलिस ने करणवीर सिंह की गिरफ्तारी इंदौर से पकड़े गए आतंकी आकाशदीप सिंह से की गई पूछताछ के बाद की है। जांच में पता चला है कि 7 अप्रैल को बटाला के किला लाल सिंह थाने पर ग्रेनेड हमला करने वाले आरोपियों की ठहरने की व्यवस्था करणवीर सिंह ने ही की थी।

पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में पता चला है कि करणवीर सिंह को विदेश में बैठे बब्बर खालसा इंटरनेशनल के हैंडलर से उसे आतंकी हमले की योजना और पैसे मिलते थे।

गिरफ्तार किया गया करणवीर सिंह वर्ष 2024 में बब्बर खालसा इंटरनेशनल नेटवर्क के माध्यम से वेस्ट एशिया के एक देश में भी गया था।

Next Story
epmty
epmty
Top