दादी को भी चढ़ा इश्कबाजी का शौक- बॉयफ्रेंड के साथ भागी दादी ले गई....

दादी को भी चढ़ा इश्कबाजी का शौक- बॉयफ्रेंड के साथ भागी दादी ले गई....

झांसी। इश्क में पूरी तरह से गहरे तक उतर चुकी दादी अपने बॉयफ्रेंड के साथ नौ दो ग्यारह हो गई है, घर से 40000 की नगदी के साथ दादी अपने बेटे की बहू के गहने भी खर्च पानी के लिए साथ ले गई है। पत्नी की करतूत से आहत हुए पति ने कहा है कि इश्कबाजी के शौक में डूबी उसकी पत्नी को सजा मिलनी चाहिए।

जनपद के मऊरानीपुर थाना क्षेत्र के स्यावरी गांव की रहने वाली महिला के अपने बॉयफ्रेंड के साथ फरार होने का मामला सामने आया है।


बताया जा रहा है कि गांव के रहने वाले कामता प्रसाद की तकरीबन 25 साल पहले सुखवती के साथ शादी हुई थी, जिसके चलते पैदा हुए दो बेटों की भी शादी हो चुकी है और उन बेटों के भी एक-एक बच्चे की किलकारियों से घर गूंज रहा है।

तकरीबन दो साल पहले कामता प्रसाद ईंट बनाने के लिए मध्य प्रदेश के भिंड स्थित भट्टे पर गया था, वहां पर राठ का रहने वाला अमर भी काम करता था। एक साथ काम करने की वजह से उनकी मुलाकात हो गई थी और अमर भी कामता प्रसाद के कमरे पर आने जाने लगा था। जहां उसकी मुलाकात कामता प्रसाद की पत्नी सुखवाती से हो गई जो जल्दी ही प्रेम प्यार में तब्दील हो गई।

पत्नी अक्सर उसके साथ बाहर जाने लगी, कामता प्रसाद को उम्मीद थी कि ऐसे ही उसके साथ चली जाती होगी। घर आने के बाद भी जब सुखवती ने अमर से बात करना बंद नहीं किया तो एक दिन जब कामता प्रसाद अचानक घर पहुंचा तो उसकी पत्नी अमर से बात कर रही थी। कामता ने फोन छीन कर देखा तो जिस नंबर पर बात हो रही थी वह अमर का ही था।

आरोप है कि 30 सितंबर को सुखवती बाजार जाने की बात कह घर से निकली थी, लेकिन वापस लौटकर नहीं आई, संभावित स्थानों पर छानबीन किए जाने पर जब उसका कोई पता नहीं चला तो घर की छानबीन किए जाने पर ज्ञात हुआ कि घर से फरार हुई सुखवती₹40000 की नगदी के साथ-साथ दोनों बहू के जेवरात भी अपने साथ ले गई है।

महिला के इस कदम में पूरे परिवार को हिला कर रख दिया है, सास के बॉयफ्रेंड के साथ फरार हो जाने के बाद बहुएं भी अपने घर से बाहर नहीं निकल पा रही है।

पति ने अपने बेटों एवं उनकी बहू के साथ थाने पहुंचकर पुलिस को शिकायती पत्र देकर इश्क बाजी के शौक में डूबी सुखवती के खिलाफ सख्त कार्रवाई की डिमांड की है।

Next Story
epmty
epmty
Top