ग्रामीणों के साथ लगे गूगल मैप कर्मियों की जमकर कुटाई- बगैर सूचना....

ग्रामीणों के साथ लगे गूगल मैप कर्मियों की जमकर कुटाई- बगैर सूचना....

कानपुर। ग्रामीणों के हाथ लगे गूगल मैप कर्मियों की जमकर कुटाई की गई। बिना किसी पूर्व सूचना के गांव में जीपीएस टैगिंग कर रहे टच महिंद्रा कंपनी के कर्मियों को ग्रामीणों ने चोर समझकर कूट दिया।

बृहस्पतिवार को कानपुर के साढ थाना क्षेत्र के गांवों की टैंगिंग और फोटो अपलोड करने का काम टच महिंद्रा कंपनी के एसोसिएट मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा निवासी अंकित कड़वे की अगुवाई में किया जा रहा था।


गूगल मैप के लिए जीपीएस टैगिंग का काम करने वाली कंपनी टच महिंद्रा के कर्मचारी जब गांव महोलिया में जीपीएस मशीन से टैंगिंग कर रहे थे तो कार में लगे कैमरे को देखकर ग्रामीणों को शक हुआ।

क्योंकि पिछले कुछ दिनों से इलाके में चोरी की घटनाएं होने का सिलसिला चल रहा था। ग्रामीणों ने गूगल मैप कर्मियों की गाड़ी को चारों तरफ से घेर लिया और पुलिस को मामले की जानकारी दे दी।

इस दौरान दोनों पक्षों में हुई कहासुनी जब मारपीट में तब्दील हो गई तो इसी के चलते गांव वालों ने गूगल मैप कर्मियों की जमकर कुटाई कर डाली। सूचना मिलते ही गांव में पहुंची पुलिस ने गांव वालों को समझा बुझाकर शांत कराया।

थाना प्रभारी अवनीश कुमार सिंह ने बताया है कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लिया है। उन्होंने गूगल मैप कर्मियों को निर्देश दिए हैं कि वह टैंगिंग से पहले संबंधित थाने में आवश्यक रूप से सूचना दें।

Next Story
epmty
epmty
Top