मोटर पार्ट्स की दुकान में लगी आग में लाखों का माल जलकर खाक

मोटर पार्ट्स की दुकान में लगी आग में लाखों का माल जलकर खाक

अंबेडकरनगर। स्पेयर पार्ट्स की दुकान में लगी आग ने भीतर रखे लाखों रुपए के माल को जलाकर राख कर दिया है। दुकान मालिक ने ताला तोड़कर अंदर आग लगाने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अंबेडकर नगर जनपद के बसखारी थाना क्षेत्र में अशरफपुर किछौछा में स्थित विशाल कश्यप की विशाल मोटर पार्ट्स नामक दुकान में शुक्रवार की देर रात आग लग गई।

आसपास के लोगों से मिली सूचना के बाद जब वह दुकान पर पहुंचे तो उन्हें दुकान का ताला टूटा हुआ मिला और अंदर आग लगी हुई मिली। दुकान में लगी आग को देखकर आसपास के लोग बड़ी संख्या में मौके पर इकट्ठा हो गए।

घटना के संबंध में जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने स्थानीय लोगों की सहायता से स्पेयर पार्ट्स की दुकान में लगी आग पर काबू पाया।

दुकान संचालक विशाल कश्यप का कहना है कि आग लगने से उसे तकरीबन 5 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। उन्होंने पुलिस से मांग की है कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जाए और आग लगाने वाले व्यक्ति की पहचान कर उसके खिलाफ कार्यवाही की जाए।

Next Story
epmty
epmty
Top