ट्रैक से उत्तर बेपटरी हुई मालगाड़ी- दिल्ली हावड़ा रूट पूरी तरह से..

ट्रैक से उत्तर बेपटरी हुई मालगाड़ी- दिल्ली हावड़ा रूट पूरी तरह से..
  • whatsapp
  • Telegram

कानपुर। यार्ड में माल उतारने के बाद वापस लौट रही मालगाड़ी के डिब्बे बेपटरी होते हुए ट्रैक से उतर गए हैं। हादसा होने से दिल्ली हावड़ा रूट पूरी तरह से ठप हो गया, जिससे तकरीबन 2 घंटे तक राजधानी एक्सप्रेस, गरीब रथ और श्रमजीवी एक्सप्रेस जैसी 41 गाड़ियां फंस गई। काफी मशक्कत के बाद रेलवे ने ऑप्शनल रूट से ट्रेनों का संचालन शुरू किया।

कानपुर में पनकी यार्ड में माल उतारने के बाद मंगलवार की रात वापस नॉर्थ से साउथ लाइन की तरफ लौटते समय कैंची पाइंट पर पहुंचते ही मालगाड़ी को जोर का झटका लगा। जांच पड़ताल किए जाने पर पता चला कि मालगाड़ी के पहिए पटरी से उतर गए हैं।


हादसा होने के बाद चार ट्रैक वाले दिल्ली हावड़ा रूट में से दो ट्रैक पूरी तरह से ठप हो गए। तत्काल कंट्रोल रूम को दी गई सूचना के तकरीबन 45 मिनट बाद राहत टीम मौके पर पहुंच गई। इस हादसे की वजह से दिल्ली हावड़ा रुट पर चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस, गरीब रथ और श्रमजीवी एक्सप्रेस जैसी 41 गाड़ियां इधर-उधर फस गई, जिससे यात्री बुरी तरह से परेशान हो उठे।

रेलवे ने यातायात सुचारु करने को सभी ऑप्शन पर विचार-विमर्श करने के बाद पहले चौथी लाइन से ट्रेनों को रवाना करने का फैसला लिया गया, जिसके चलते गरीब रथ सबसे पहले पास की गई। इसके बाद तीसरी लाइन से भी ऑपरेशन शुरू किए गए। इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top