सोना फिसला- चांदी भी रपटी- 8 दिन में इतने कम हुए गोल्ड के दाम

सोना फिसला- चांदी भी रपटी- 8 दिन में इतने कम हुए गोल्ड के दाम

नई दिल्ली। सोने चांदी के दाम में आज भी गिरावट दर्ज की गई है, सोने के रपटने के बाद चांदी भी फिसल गई है, जिसके चलते पिछले 8 दिनों के भीतर गोल्ड के दाम₹10000 प्रति 10 ग्राम से भी ज्यादा कम हुए हैं।

मंगलवार को सोने चांदी के दामों में एक बार फिर से गिरावट दर्ज की गई है। इंडिया बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन के मुताबिक सोने की कीमत आज 1913 रुपए घटकर 119164 प्रति 10 किलोग्राम पर आ गई है, जबकि इससे पहले सोने के दाम 121077 प्रति 10 ग्राम पर थे।

इसी तरह चांदी में भी 1631 रुपए की गिरावट आई है। 1631 की गिरावट के बाद चांदी की कीमत 143400 प्रति किलोग्राम हो गई है, सोमवार को चांदी की कीमत 145031 रुपए प्रति किलोग्राम थी।

इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के मुताबिक सोने की कीमतों में तीन प्रतिशत जीएसटी मेकिंग चार्ज और ज्वेलर्स मार्जिन शामिल नहीं होता है। इसलिए शहरों में रेट्स इसके अलग होते हैं।

इन रेट्स का इस्तेमाल आरबीआई सावरेन गोल्ड बॉन्ड के रेट तय करने को करता है।

Next Story
epmty
epmty
Top