इंस्टाग्राम पर ले लो आईफोन- मास्टरमाइंड गिरफ्तार

इंस्टाग्राम पर ले लो आईफोन- मास्टरमाइंड गिरफ्तार

नई दिल्ली। इंस्टाग्राम पर ले लो iPhone करते हुए लोगों के साथ फर्जीवाड़ा करने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने गिरोह के मास्टर माइंड को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से लोगों को भारी छूट का जस देकर वसूले गए रुपए भी बरामद किए हैं।

सोमवार को दिल्ली पुलिस की ओर से दी गई जानकारी में इंस्टाग्राम पर फर्जी iPhone बेचने वाले गैंग का पर्दाफाश करने का दावा किया गया है।

पुलिस ने बताया है कि iPhone बेचने के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वाले गिरोह के मास्टर माइंड के पास से दो मोबाइल फोन, तीन डेबिट कार्ड और फर्जी इंस्टाग्राम से जुड़े उपकरण बरामद किए गए हैं।

पुलिस ने बताया है कि गिरफ्तार किए गए अमन ने नकली अकाउंट Delhi Apple Store0 के माध्यम से लोगों को iPhone की खरीद पर भारी छूट का झांसा देकर 65782 रुपए वसूले हैं।

पुलिस ने अरेस्ट किए गए अमन के कब्जे से दो मोबाइल फोन, तीन डेबिट कार्ड और फर्जी इंस्टाग्राम से जुड़े उपकरण बरामद किए हैं।

पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में पता चला है कि गिरोह सस्ते गैजेट्स खोजने वाले युवाओं को अपने निशाने पर लेते हुए उन्हें फर्जीवाड़े का शिकार बनाता था।

Next Story
epmty
epmty
Top