खाद कारखाने में गैस रिसाव- कांवड़ियों एव पुलिसकर्मी तथा अन्य जान..

खाद कारखाने में गैस रिसाव- कांवड़ियों एव पुलिसकर्मी तथा अन्य जान..

मुजफ्फरनगर। फर्टिलाइजर फैक्ट्री में हुए गैस रिसाव से आसपास के लोगों में बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई। घटना के समय फैक्ट्री के नजदीक आराम कर रहे कांवड़ियों के साथ पुलिस कर्मियों एवं अन्य लोगों ने मौके से दूर भाग कर अपनी जान बचाई। मामले की जानकारी मिलने के बाद ग्रामीणों एवं कावड़ियों ने फैक्ट्री के बाहर प्रदर्शन किया और तुरंत कार्यवाही की मांग की।

शनिवार को शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बुढ़ाना रोड स्थित अंकुर फर्टिलाइजर फैक्ट्री में दोपहर बाद गैस रिसाव होने लगा, जिस समय यह घटना हुई उस वक्त हरिद्वार से पवित्र गंगा जल लेकर अपने गंतव्य की ओर जा रहे कांवड़िया बड़ी संख्या में फैक्ट्री के नजदीक आराम कर रहे थे।


अचानक तीखी दुर्गंध के साथ सांस लेने में परेशानी महसूस होते ही कांवड़ियों में भगदड़ मच गई। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों के साथ अन्य लोगों ने भी मौके से दूर भाग कर अपनी जान बचाई।

प्रत्यक्षदर्शी कांवड़ियों ने बताया है कि हम लोग फैक्ट्री के नजदीक आराम कर रहे थे, अचानक उनकी आंखों में जलन होने लगी और दम घुटने लगा। सब लोग इधर-उधर भागने लगे। लोगों में इस कदर अफरा तफरी मची कि आसपास रहने वाले लोग भी अपने घरों से बाहर निकल आए।

बाद में अनेक ग्रामीणों एवं कांवड़ियों ने फैक्ट्री के बाद जमकर हंगामा करते हुए प्रदर्शन किया और तुरंत कार्यवाही की डिमांड उठाई।

Next Story
epmty
epmty
Top