केमिकल फैक्ट्री में गैस रिसाव- पूरे शहर में फैला धुआं- कर्मचारी भागे

केमिकल फैक्ट्री में गैस रिसाव- पूरे शहर में फैला धुआं- कर्मचारी भागे

अमरोहा। केमिकल फैक्ट्री में हुए गैस रिसाव को देखते ही कर्मचारी डरकर मौके से भाग निकले। हालात ऐसे हुए कि देखते ही देखते सड़कों पर फैले धुएं की वजह से शहर में अफरा तफरी मच गई, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने किसी तरह गैस रिसाव को बंद किया।

अमरोहा जनपद के गजरौला स्थित वेस्ट क्रॉप प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री में सोमवार की देर रात गैस का रिसाव शुरू हो गया, जिसे देखते ही दहशत में आए कर्मचारी गैस के परिणाम से डर कर मौके से भाग निकले। देखते ही देखते गजरौला की सड़कों पर गैस का धुआं पसर गया, जिससे शहर में अफरा तफरी मच गई।


सांस लेने में लोगों को परेशानी होने के साथ गले और आंखों में जलन होने लगी। आनन-फानन में लोग अपने घरों से बाहर निकलकर सड़क पर जमा हो गए।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड के जवान मौके पर पहुंचकर गैस रिसाव पर काबू पाने के प्रयासों में जुट गए। घंटों की मशक्कत के बाद दमकल कर्मी गैस रिसाव को बंद करने में कामयाब हो सके।

Next Story
epmty
epmty
Top