खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में लगी आग- खाना बना रही महिला ने..

खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में लगी आग- खाना बना रही महिला ने..
  • whatsapp
  • Telegram

मैनपुरी। रसोई घर में खाना बनाते समय लीक हुए गैस सिलेंडर में आग लग गई, जिसने पूरे कमरे को अपनी चपेट में ले लिया, घर में मौजूद महिला समय रहते बाहर निकलने में कामयाब रही, जिससे वह आपकी चपेट में आने से बाल-बाल बच गई।

बुधवार को मजदूरी कर अपने परिवार का गुजारा करने वाले बिरथुवा निवासी नीरज पुत्र उम्मेद सिंह की पत्नी आरती रसोई घर में दोपहर के समय खाना बना रही थी, इसी दौरान गैस सिलेंडर में हुए रिसाव की वजह से आग लग गई।

थोड़ी ही देर में आग ने सिलेंडर के पास रखें फ्रिज को भी अपनी चपेट में ले लिया देखते ही देखते पूरा कमरा आग में जलने लगा, ऊरसोई घर में मौजूद आरती देवी ने किसी तरह घर से बाहर भाग कर अपनी जान बचाई।

महिला के शोर मचाने पर इकट्ठा हुए लोगों ने तत्काल फायर ब्रिगेड को घटना की सूचना दी, लेकिन दमकल की गाड़ी पहुंचने में देरी हो गई, जिसके चलते ग्रामीणों ने खुद प्रयास कर तकरीबन 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है।

आग की चपेट में जाकर कमरे में रखा सारा घरेलू सामान जलकर राख हो गया है, ग्रामीणों के मुताबिक आग लगने की इस घटना में मजदूर को भी तकरीबन ₹100000 का नुकसान हुआ है, सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति का जायजा लिया

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top