तिहाड़ से पैरोल पर आया गैंगस्टर फरार- एसटीएफ की तीन टीमें....

लखनऊ। राजधानी दिल्ली की तिहाड़ जेल से पैरोल पर बाहर आया राजधानी का कुख्यात गैंगस्टर फरार हो गया है। पैरोल खत्म हुए 5 दिन बीतने के बाद भी जब वह वापस जेल नहीं लौटा तो एसटीएफ की तीन टीमों को फरार हुए गैंगस्टर की तलाश में लगाया गया है।
तिहाड़ जेल से पैरोल पर बाहर आया राजधानी लखनऊ का कुख्यात गैंगस्टर रुस्तम उर्फ सोहराब फरार हो गया है। वह अभी तक वापस जेल नहीं पहुंचा है, जबकि पैरोल की अवधि खत्म हुए 5 दिन गुजर चुके हैं।
मामले की जानकारी मिलने के बाद सक्रिय हुई पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां गैंगस्टर की तलाश में जुटी हुई है, लेकिन अभी तक वह हाथ नहीं लग सका है।
गैंगस्टर के फरार होने से केवल उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश की पुलिस में भी हड़कंप मच गया है।
सोहराब की तलाश में उत्तर प्रदेश एसटीएफ के अलावा दिल्ली पुलिस और खुफिया एजेंसियों की टीमें एक्टिव होकर उसे तलाश में में जुट गई है। मुरादाबाद, मेरठ, गाजियाबाद और नेपाल बॉर्डर पर निगरानी तेज करते हुए इलाके में अलर्ट जारी कर दिया गया है।