एनकाउंटर स्पेशलिस्ट को गैंगस्टर की धमकी- मैं बॉर्डर पार कर आऊंगा

एनकाउंटर स्पेशलिस्ट को गैंगस्टर की धमकी- मैं बॉर्डर पार कर आऊंगा

चंडीगढ़। पंजाब पुलिस के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट कहे जाने वाले डीएसपी को गैंगस्टर की ओर से दी गई धमकी के बाद डीएसपी की सुरक्षा पहले से और अधिक बढ़ा दी गई है।

पंजाब के मोहाली के डेरा बस्सी में तैनात डीएसपी बिक्रमजीत सिंह बराड़ा को गैंगस्टर मन घनश्याम पुरिया की ओर से जान से मारने की धमकी दी गई है। धमकी दिए जाने का ऑडियो सामने आने के बाद डीएसपी बराड़ा की सुरक्षा में पहले से और अधिक इजाफा कर दिया गया है।

डीएसपी बिक्रमजीत सिंह बराड़ा के पास पंजाब एजीटीएफ का भी अतिरिक्त प्रभार है, अपने कार्यकाल के दौरान डीएसपी ने कई बड़े गैंगस्टर के एनकाउंटर कर उन्हें ठिकाने लगाया है।

वायरल हो रहे वीडियो में मन घनश्याम पुरिया की ओर से वार्निंग देते हुए कहा गया है कि अगर जरूरत पड़ी तो वह बॉर्डर पार करके पंजाब आएगा और डीएसपी बराड़ा को मारकर ठिकाने लगा देगा।

गैंगस्टर का आरोप है कि डीएसपी ने उसके भाइयों को एनकाउंटर में मारा और उसके परिवार को परेशान किया है। गैंगस्टर ने साफ कहा है कि वह पंजाब में आकर ही मुकाबला करते हुए डीएसपी बराड़ा को चुनौती देगा।

पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अब डीएसपी बराड़ा की सुरक्षा को बढ़ा दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top