रावली तटबंध पर गंगा ने फिर शुरू किया कटान- ग्रामीणों में दहशत

बिजनौर। रावली बांध के क्षतिग्रस्त हिस्से की मरम्मत के बाद गंगा ने अब एक बार फिर से रावली की तरफ कटान शुरू कर दिया है, जिससे आसपास रहने वाले गांव के लोगों में भारी दहशत उत्पन्न हो गई है। सिंचाई विभाग ने तकरीबन दो दर्जन गांवों और हजारों हेक्टर जमीन के लिए खतरा बनने वाले तटबंध की मरम्मत शुरू कर दी है।
सोमवार को गंगा नदी ने एक बार फिर से रावली की तरफ तकरीबन 200 मीटर के हिस्से में तेजी के साथ कटान शुरू कर दिया है, हालांकि गंगा नदी का जल स्तर कम हो रहा है, लेकिन कटान की वजह से समस्या पहले की तरह सिर पर आफत मचाती दिखाई दे रही है।
7 सितंबर को 6 वें किलोमीटर पर गंगा नदी ने तेज कटान शुरू किया था, जिसके चलते 600 मीटर का हिस्सा और उसके ऊपर बनी सड़क नदी के भीतर गायब हो गई थी।
तटबंध को बचाने के लिए सिंचाई विभाग जिला प्रशासन नेशनल हाईवे और स्थानीय ग्रामीणों ने जब संयुक्त रूप से प्रयास शुरू किये तो तकरीबन 15 दिन की मेहनत के बाद तटबंध के अधिकांश हिस्से को मजबूत कर दिया था ।

लेकिन सवेरे के समय गंगा की धारा ने पिछले कटान स्थल से तकरीबन डेढ़ सौ मीटर पहले एक बार फिर से कटान शुरू कर लोगों के बीच दहशत उत्पन्न कर दी है।
घटना की जानकारी मिलते ही सिंचाई विभाग के अधिकारी और कर्मचारी सुबह से ही मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य में जुट गए हैं, सैकड़ो मजदूर भारी मशीनरी के साथ बचाव कार्य में लगे हुए हैं।