गंगा में आया उफान- पानी में डूबे अनेकों मंदिर- गंगा द्वारा से....

गंगा में आया उफान- पानी में डूबे अनेकों मंदिर- गंगा द्वारा से....

वाराणसी। बुरी तरह से उफनाती गंगा में डेढ़ दर्जन से अधिक मंदिर डूब गए हैं। गंगा द्वार से मणिकर्णिका घाट का संपर्क टूट जाने से लोग कई जगह फंस गए हैं, ऐसी ही स्थिति बनी रही तो जल्द ही घाटों पर घूमना फिरना भी बंद हो जाएगा।

बुधवार को उत्तर प्रदेश में हो रही जोरदार बारिश की वजह से नदियां पूरे उफान पर है। वाराणसी में गंगा का जल स्तर पिछले 50 घंटे में 2.96 मीटर तक बढ़ जाने से घाटों की सीढ़ियां एक के बाद एक पानी में समाती चली जा रही है। घाट किनारे स्थित 20 से भी अधिक छोटे मंदिर तकरीबन पूरी तरह से जल मग्न हो गए हैं।


मणिकर्णिका घाट तक पानी के पहुंच जाने से गंगा द्वार का मणिकर्णिका घाट से संपर्क टूट गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर ऐसी ही स्थिति बनी रहती है तो जल्द ही घाटों पर पब्लिक का घूमना फिरना भी बंद हो जाएगा।

जहां तक मौसम विभाग की बात है तो उसकी ओर से 13 जनपदों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान 38 जनपदों में आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top