हर की पैड़ी पर हुआ गंगा का आगमन- स्नान के लिए श्रद्धालुओं को..

हर की पैड़ी पर हुआ गंगा का आगमन- स्नान के लिए श्रद्धालुओं को..

हरिद्वार। जग प्रसिद्ध हर की पैड़ी पर गंगा जी के आगमन से श्रद्धालुओं के चेहरे खिल उठे हैं। 17 दिन बाद हर की पैड़ी पर आए गंगा जी के जल में स्नान करने को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड पड़ी। गंगा आगमन के बाद हर की पैड़ी इलाका गंगा मैया के जयकारों से गूंज रहा है।

भीमगोड़ा बैराज से वार्षिक साफ सफाई के लिए बंद की गई गंगा के जल को दीपावली के मौके पर हर की पैड़ी पर जाने के लिए छोड़ दिया गया है। मंगलवार की सवेरे 17 दिन बाद हर की पैड़ी पर पहुंची गंगा में भरपूर पानी देखते ही श्रद्धालुओं के चेहरे खिल उठे। गंगा घाट पर पहुंचे श्रद्धालुओं ने जमकर गंगा में डुबकी लगाई।

उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग की ओर से ऊपरी गंग नहर की मरम्मत के लिए हर साल वार्षिक बंदी के लिए 2 अक्टूबर को दशहरा की मध्य रात्रि को गंग नहर को बंद कर दिया गया था, वार्षिक बंदी के दौरान गंग नहर में साफ सफाई के अलावा गेटों की मरम्मत की गई। गंग नहर के क्षतिग्रस्त हुए किनारों को ठीक किया गया।

उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के भीम गोड़ा बैराज के जेई हरीश कुमार ने बताया है कि गंग नहर बंदी के दौरान नीचे के जरूरी कार्य कर लिए गए हैं, अब बाहरी कार्य चलते रहेंगे। ऊपरी गंग नहर में पानी शुरू होने से हर की पैड़ी पर सामान्य दिनों की तरह पानी का प्रवाह चलता रहेगा। इससे श्रद्धालुओं को अब गंगा स्नान करने में दिक्कतें नहीं आएंगी।

Next Story
epmty
epmty
Top