शर्त के लिए मौत का खेल- स्टंट में ट्रैक्टरों की आपस में टक्कर- जीतने..

शर्त के लिए मौत का खेल- स्टंट में ट्रैक्टरों की आपस में टक्कर- जीतने..

हरदोई। शर्त जीतने के लिए ट्रैक्टर के मालिकों ने अपनी जिंदगी दांव पर लगा दी। शर्त जीतने पर दोनों ट्रैक्टर मिलने के मामले को लेकर दो मालिकों ने अपने-अपने ट्रैक्टरों की एक दूसरे के ट्रैक्टर के साथ भिड़ंत कराई। समय रहते मौके पर पहुंची पुलिस ने डंडे फटकार कर तमाशबीन लोगों को खदेड़ा और शर्त के लिए जान की बाजी लगा रहे दोनों ट्रैक्टर मालिकों को हिरासत में ले लिया।


जनपद के बघौली थाना क्षेत्र के गांव नीभी में दो ट्रैक्टर मालिकों ने आपस में शर्त लगाने के बाद स्टंट के अंतर्गत अपने-अपने ट्रैक्टर एक दूसरे के वाहन से भिडा दिए। लगाई गई शर्त के मुताबिक जीतने वाले व्यक्ति को दोनों ट्रैक्टर मिलने थे।

ट्रैक्टरों की टक्कर की जानकारी मिलते ही गांव के लोगों के साथ आसपास के गांव के लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई, जिससे मौके पर मेले जैसा माहौल बन गया।

ट्रैक्टरों की टक्कर के दौरान स्थिति जब बेकाबू होने लगी तो मौके पर बुरी तरह से अफरातफरी माहौल उत्पन्न हो गया। दो ट्रैक्टरों की आपस में भिड़ंत की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली वैसे ही मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को लाठियां फटकार कर तितर-बितर किया और हालातों को नियंत्रण में ले लिया।

पुलिस ने दोनों ट्रैक्टर मालिकों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ करनी शुरू कर दी है। शर्त को लेकर दो ट्रैक्टरों की आपस में भिड़ंत की बाबत ग्रामीणों का कहना है कि इस समय युवाओं में इस तरह की खतरनाक गतिविधियों की और मच रही है।

इस तरह की घटनाओं से कानून व्यवस्था के साथ जन सुरक्षा को भी खतरा उत्पन्न हो रहा है।

Next Story
epmty
epmty
Top