पारिवारिक विवाद में फर्नीचर बनाने वाले ने खुद को लगाई आग

उज्जैन। पारिवारिक विवाद से बुरी तरह से आहत हुए फर्नीचर बनाने वाले कारीगर ने खुद को आग लगा ली। इलाज के दौरान बुरी तरह से जले कारीगर की अस्पताल में मौत हो गई है।
सोमवार को सोशल मीडिया पर फर्नीचर निर्माता द्वारा आत्मदाह करने का वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे उज्जैन के माधव नगर थाना क्षेत्र के शिवाजी पार्क इलाके का होना बताया जा रहा है। वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक फर्नीचर का निर्माण करने वाले राजेंद्र शर्मा की पत्नी और बेटी को शिप्रा विहार में रहने वाला संतोष कुमार पारिवारिक विवाद के चलते अपने साथ ले गया था।

इससे बुरी तरह आहत हुए राजेंद्र शर्मा ने रविवार को दोपहर के बाद खुद को आग लगा ली, गंभीर रूप से झुलसने पर तत्काल राजेंद्र शर्मा को चरक हॉस्पिटल में ले जाया गया, जहां उसकी नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों द्वारा राजेंद्र को इंदौर रेफर कर दिया गया।
सोमवार को इलाज के दौरान राजेंद्र ने दम तोड़ दिया है। मौत होने से पहले पुलिस को दिए बयान में राजेंद्र ने बताया है कि उसकी पत्नी और बेटी को शिप्रा विहार का रहने वाला संतोष कुमार अपने साथ ले गया है, इसी से आहत होकर उसने यह बड़ा कदम उठाया है।


