व्यापारी कल्याण दिवस पर जिला अस्पताल में किए फल वितरण

व्यापारी कल्याण दिवस पर जिला अस्पताल में किए फल वितरण
  • whatsapp
  • Telegram

मुजफ्फरनगर। व्यापारी कल्याण दिवस के मौके पर 29-06-2025 को साय:काल में दानवीर भामाशाह की जयंती मनाई गई I उत्तर प्रदेश के व्यापार मंडल (रजि.) की ओर से जिला अस्पताल में मरीजो को फल वितरण किए गए । तत्पश्चात एस.डी कॉलेज मार्केट में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ प्रांतीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अशोक कंसल एवं संचालन जिला महामंत्री श्याम सिंह सैनी एवं अनिल तायल द्वारा किया गया। दिनेश बंसल ने अपने उद्बोधन में बताया कि दानवीर भामाशाह का जन्म 29 अप्रैल, 1547 को राजस्थान के मेवाड़ राज्य में हुआ था। वें बचपन से ही मेवाड़ के राजा महाराणा प्रताप के मित्र, सहयोगी और विश्वस्त सलाहकार थे। जीवन के प्रधानमन्त्री के रूप में आपको अवास्तविक मानते हुए भी आप हमेशा संग्रह की प्रवृत्ति से दूर रहने की चेतना जागृत करने में अग्रणी रहे। भामाशाह का निष्ठापूर्ण सहयोग महाराणा प्रताप के जीवन में महत्वपूर्ण और निर्णायक साबित हुआ।


जिला अध्यक्ष अशोक कंसल ने अपने उद्बोधन में कहा कि मातृ-भूमि की रक्षा के लिए महाराणा प्रताप का सर्वस्व होम हो जाने के बाद भी उनके लक्ष्य को सर्वोपरि मानते हुए अपनी सम्पूर्ण धन-संपदा अर्पित कर दी। यह सहयोग तब दिया जब महाराणा प्रताप अपना अस्तित्व बनाए रखने के प्रयास में निराश होकर परिवार सहित पहाड़ियों में छिपते भटक रहे थे। मेवाड़ के अस्मिता की रक्षा के लिए दिल्ली गद्दी का प्रलोभन भी ठुकरा दिया। महाराणा प्रताप को दी गई उनकी हरसम्भव सहायता ने मेवाड़ के आत्म सम्मान एवं संघर्ष को नई दिशा दी। भामाशाह का निष्ठापूर्ण सहयोग महाराणा प्रताप के जीवन में महत्वपूर्ण और निर्णायक साबित हुआ। मातृ-भूमि की रक्षा के लिए महाराणा प्रताप का सर्वस्व होम हो जाने के बाद भी उनके लक्ष्य को सर्वोपरि मानते हुए अपनी सम्पूर्ण धन-संपदा अर्पित कर दी। यह सहयोग तब दिया जब महाराणा प्रताप अपना अस्तित्व बनाए रखने के प्रयास में निराश होकर परिवार सहित पहाड़ियों में छिपते भटक रहे थे। मेवाड़ के अस्मिता की रक्षा के लिए दिल्ली गद्दी का प्रलोभन भी ठुकरा दिया। महाराणा प्रताप को दी गई उनकी हरसम्भव सहायता ने मेवाड़ के आत्म सम्मान एवं संघर्ष को नई दिशा दी।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से सरदार सुलखान सिंह, दिनेश बंसल, अजय सिंघल, हिमांशु कौशिक, बाबूराम मलिक, रामपाल सेन, दिनेश गिरी, अभिजीत सिंह गंभीर, अचिन कंसल, रित्विक मोहन, प्रवीण मलिक, अलका शर्मा, अंजू शर्मा, अनीशा भटनागर, अर्चना आर्य, धर्मपाल कपूर, अमित मित्तल, अशोक छाबड़ा, संजीव गोयल बॉबी, चिंटू जैन, विजय सिंधी, योगेश सिंघल, राकेश कंसल, अनिल नामदेव, पंकज गुप्ता इत्यादि व्यापारी बंधु उपस्थित रहे I

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top