जेल से छुटने के बाद रोड शो निकलने वाले जफर समेत आधा सैंकडा पर FRI

जेल से छुटने के बाद रोड शो निकलने वाले जफर समेत आधा सैंकडा पर FRI

संभल। अदालत से मिली जमानत के बाद जेल से छूटकर बाहर आने वाले जफर अली समेत 50-60 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है। बेटे और भाई पर भी मुकदमा दर्ज किया गया है। संभल हिंसा के आरोपी जफर अली ने जेल से छूटने के बाद एक हीरो की तरह रोड शो निकाला था, जिसकी परमिशन नहीं ली गई थी।

बुधवार को संभल हिंसा के मुख्य साजिशकर्ता जफर अली द्वारा जेल से जमानत पर छूटने के बाद निकाले गए रोड शो को लेकर जफर अली के साथ-साथ उसके बड़े बेटे हैदर, बड़े भाई ताहिर और एडवोकेट सरफराज समेत चार नामजद तथा 50-60 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

पुलिस ने रोड शो के दौरान धार्मिक नारेबाजी करने और धारा 163 के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए सत्यव्रत पुलिस चौकी इंचार्ज आशीष तोमर की शिकायत पर सदर कोतवाली में मामला दर्ज किया है।

उल्लेखनीय है कि एमपी एमएलए कोर्ट से मिली जमानत के बाद जफर अली के समर्थकों ने मुरादाबाद जेल से संभल तक तकरीबन 42 किलोमीटर लंबा रोड शो निकला था।

जिसमें 3000 से ज्यादा लोग शामिल हुए थे, इस रोड शो की परमिशन लग नहीं ली गई थी जबकि इलाके में धारा 144 लागू थी। रोड शो निकालकर चुनाव लडने की हुंकार भरने वाले जफर अली के इस रोड शो को पुलिस ने लोक सेवक द्वारा लागू आदेश का उल्लंघन माना है।

Next Story
epmty
epmty
Top