बिस्कुट के पैकेट के साथ पाकिस्तानी झंडा वाला गुब्बारा मुफ्त- किरयाना..

बिस्कुट के पैकेट के साथ पाकिस्तानी झंडा वाला गुब्बारा मुफ्त- किरयाना..

रतलाम। किरयाना के थोक कारोबारी को पुलिस द्वारा छापामार कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि अरेस्ट किया गया किरयाना कारोबारी बिस्कुट के पैकेट के साथ पाकिस्तानी झंडा वाला गुब्बारा मुफ्त दे रहा था।

राजस्थान पुलिस की ओर से मध्यप्रदेश के रतलाम की गई एक बड़ी कार्रवाई के अंतर्गत रतलाम में छापामार कार्यवाही करते हुए किरयाना के एक थोक कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस का दावा है कि किरयाना कारोबारी बिस्कुट के पैकेट के साथ बच्चों को आकर्षित करने के लिए पाकिस्तानी झंडा वाला गुब्बारा मुफ्त दे रहा था। इन गुब्बारो पर उर्दू में जश्न ए आजादी लिखा हुआ मिलने से लोगों में आक्रोश फैल गया था।


राजस्थान पुलिस ने मामला सामने के बाद जांच पड़ताल शुरू कर दी थी, सवेरे के समय छापा मार कार्यवाही करते हुए किराना कारोबारी दिलीप कमारिया को गिरफ्तार कर लिया। दिलीप आसपास के छोटे दुकानदारों को बिस्किट आदि सामान की सप्लाई करता है।

रतलाम के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया है कि यह मामला मूल रूप से राजस्थान के झालावाड़ से जुड़ा हुआ है और झालावाड़ पुलिस ही इसकी जांच कर रही है।

इस मामले का खुलासा उस समय हुआ जब झालावाड़ जनपद के नागेश्वर इलाके के उन्हेल में रहने वाली बच्ची ने इलाके की दुकान से बिस्किट का पैकेट खरीदा था।

घर जाकर पैकेट खोलने पर उसके अंदर एक गुब्बारा चिपका हुआ मिला, बच्ची ने उत्साह में आकर जब उसे गुब्बारे को फुलाया तो उस पर पाकिस्तानी हरा श्वेत झंडा और उर्दू में उस पर जश्न ए आजादी लिखा हुआ दिखाई दिया।

बच्ची के परिजनों ने तुरंत दुकानदार से इसकी शिकायत की। मामले का पता चलते ही आसपास के लोगों में आक्रोश फैल गया।

Next Story
epmty
epmty
Top