अलफलाह यूनिवर्सिटी के चांसलर का फ्रॉड भाई गिरफ्तार- भाई के..

फरीदाबाद। अल फलाह यूनिवर्सिटी के चेयरमैन के फ्रॉड भाई को पुलिस ने हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया है। चिट फंड कंपनी खोलकर पैसा दोगुना करने का झांसा देकर लोगों के पैसे लेकर भागा जालसाज 25 साल बाद हाथ लगा है।
देश की राजधानी दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए कार ब्लास्ट के बाद सुर्खियों में आई फरीदाबाद की अलफलाह यूनिवर्सिटी के चेयरमैन जवाद अहमद सिद्दीकी पर शिकंजा कसना शुरू करने वाली पुलिस ने महूं के रहने वाले जवाद अहमद सिद्दीकी के भाई हमूद सिद्दीकी को तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया है। अदालत में पेश किए गए जालसाज को कोर्ट ने जेल भेज दिया है।
बताया जा रहा है कि हैदराबाद से गिरफ्तार किए गए जालसाज हमाद ने चिट फंड कंपनी खोलने के बाद पब्लिक को पैसा दोगुना करके देने का झांसा दिया था, फिर लोगों द्वारा किए गए निवेश के रुपए लेकर वह भाग गया था। इस मामले में पुलिस जालसाज हमाद को पिछले 25 साल से तलाश कर रही थी।
हैदराबाद से गिरफ्तार किए गए हमाद का भाई जवाद फरीदाबाद की उसे अलफलाह यूनिवर्सिटी का संस्थापक अध्यक्ष है जिसमें धमाके का मुख्य आरोपी डॉक्टर उमर नबी पढ़ता था। वह अलफलाह चैरिटेबल ट्रस्ट का संचालक भी है।


