ऑपरेशन सिंदूर में तबाह चीनी मिसाइल का मलबा फ्रांस जापान ने मांगा

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर आतंकियों की ओर से अंजाम दिए गए हमले के बाद भारत की ओर से ऑपरेशन सिंदूर के अंतर्गत पाकिस्तान के खिलाफ की गई कार्यवाही में तबाह हुए PL- 15E मिसाइल के मलबे को फ्रांस और जापान ने जांच के लिए मांगा है।
बृहस्पतिवार को मिल रही खबरों के मुताबिक पाकिस्तान को चीन द्वारा दी गई PL- 15E मिसाइल जिसे भारतीय वायु सेवा ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान अपने एयर डिफेंस सिस्टम से तबाह कर दिया था, उसके मलबे की अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा न्यूजीलैंड के अलावा फ्रांस और जापान जांच करना चाहते हैं।
इन देशों ने भारतीय वायुसेना की ओर से तबाह की गई मिसाइल के मलबे को जांच के लिए मांगा है। जिससे इस बात का पता चल सके कि इसे बनाने के लिए चीन ने किन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है।
उल्लेखनीय है कि इसी महीने की 9 मई को पंजाब के होशियारपुर जनपद के एक खेत से भारत द्वारा तबाह की गई पाकिस्तान की PL- 15E मिसाइल के टुकड़े बरामद किए गए थे।