जमीन धंसने से सड़क में उत्पन्न गड्ढे में चार गाड़ियां दबी-मचा हड़कंप

जमीन धंसने से सड़क में उत्पन्न गड्ढे में चार गाड़ियां दबी-मचा हड़कंप
  • whatsapp
  • Telegram

गाजियाबाद। मेट्रो सिटी में क्रॉसिंग रिपब्लिक के पास बारिश के दौरान हुई जमीन धंसने की घटना में सड़क पर बड़ा गड्ढा उत्पन्न हो गया, जिससे गड्ढे और मलबे में चार गाड़ियां दब गई। जमीन धंसने की घटना से आसपास के लोगों में बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई।

बृहस्पतिवार की सवेरे भी गाजियाबाद में बुधवार की रात शुरू हुई बारिश का सिलसिला जारी है। शहर के अलग-अलग इलाकों में बारिश की वजह से बिजली के बाधित होने से लोगों को अंधेरे के साथ पानी की कमी का भी सामना करना पड़ा है।


तहसील और नगर निगम के आसपास भी भारी जल भराव हो गया है। हाईवे किनारे सर्विस लेन पर 2 फीट से अधिक पानी भर गया है। प्रतीक ग्रेंड सिटी सोसाइटी के बेसमेंट में पानी भर जाने से लोगों के सामने बड़ी समस्या उत्पन्न हो गई। महानगर के क्रॉसिंग रिपब्लिक के पास जमीन धंस जाने से सड़क में बड़ा गड्ढा उत्पन्न हो गया, जिससे वहां पर खड़ी कार गड्ढे और मलबे में दब गई। जमीन धंसने और उसमें गाड़ियां दबने से आसपास के लोगों में बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top