हिरण को बचाने निकले चार लोगों की ऐसे चली गई जान- क्रेन की मदद से.....

हिरण को बचाने निकले चार लोगों की ऐसे चली गई जान- क्रेन की मदद से.....

जैसलमेर। संकट में फंसे हिरणों को शिकारियों से बचाने के लिए जा रहे एक वन कर्मी सहित चार लोगों की मौत हो गई है। यह हादसा उस समय हुआ जब हिरण के शिकार की सूचना पर दुर्घटना का शिकार हुए चारों लोग उनकी जीवन रक्षा के लिए निकले थे।

जैसलमेर के लाठी थाना क्षेत्र के रहने वाले वन प्रेमी राधेश्याम बिश्नोई को जानकारी प्राप्त हुई थी कि इलाके के जंगल में शिकारी हिरण का शिकार करने के लिए आए हुए हैं।

राधेश्याम बिश्नोई ने तुरंत अपने साथी श्याम प्रसाद पुत्र बेधू राम बिश्नोई और कवराज सिंह भाटी के अलावा वनरक्षक सुरेंद्र चौधरी को साथ लिया और वह लाठी के जंगल में शिकारियों की तलाश में निकल पड़े।

गाड़ी में सवार होकर जा रहे चारों लोग जिस समय गैस एजेंसी के सामने पहुंचे तो उसी समय उनकी कैंपर गाड़ी की ट्रक के साथ भिड़ंत हो गई। यह हादसा इतना भयंकर था कि ट्रक की टक्कर से गाड़ी बुरी तरह से पिचक गई और चारों व्यक्ति अंदर ही फंस गए।

हादसे को देखकर दौड़े स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना पाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पिचकी गाड़ी में फंसे चारों लोगों को बाहर निकालने के लिए क्रेन की मदद ली।

पुलिस ने गाड़ी का अगला हिस्सा क्रेन की मदद से अलग कर भीतर फंसे लोगों को बाहर निकाला, लेकिन उस समय तक बुरी तरह से लहूलुहान हुए चारों लोगों की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top