सड़क दुर्घटना में चार लोगों की हुई मौत, इतने हुए घायल

सड़क दुर्घटना में चार लोगों की हुई मौत, इतने हुए घायल

भिण्ड, मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले में सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मृत्यु हो गयी और पांच लोग घायल हो गये है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि बरोही थाना क्षेत्र में भिण्ड-ग्वालियर नेशनल हाईवे 719 पर कल देर रात कार और बाइक के बीच भिड़ंत हो गई। इस घटना में बिहारीलाल बघेल (40), सुजान सिंह बघेल (50), ऋषिकेश बघेल (22) व महमूद (23) की मौके पर मृत्यु हो गयी। जबकि पांच लोग गंभीर रुप से घायल हो गये।

पुलिस के अनुसार कठमा गांव निवासी बिहारीलाल बघेल, चाचा सुजान सिंह बघेल और ऋषिकेश बघेल भिण्ड में आयोजित एक फलदान कार्यक्रम में शामिल होकर देर रात मोटरसाइकिल से लौट रहे थे। तेज रफ्तार कार ओवरटेक करते हुए बाइक को टक्कर मार दी। जोरदार टक्कर के बाद तीनों बाइक सवार सड़क पर दूर जा गिरे और मौके पर ही दम तोड़ दिया। इस हादसे में कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। कार में सवार महमूद की भी मौके पर मौत हो गई।

घटना के समय ग्वालियर से भिण्ड आ रहे विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह गुजर रहे थे। हादसा देख गाड़ी रुकवाई और घायलों की मदद के लिए आगे आए। एम्बुलेंस और पुलिस को सूचना दी, व घायलों को अस्पताल भिजवाने में मदद की। इसके बाद वह अस्पताल भी पहुंचे और चिकित्सकों को घायलों के उचित उपचार के निर्देश दिए।

इस मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच में लिया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top