रेजिडेंसी बिल्डिंग में लगी आग में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत

नवी मुंबई। रिहायशी बिल्डिंग में लगी आग की चपेट में आकर एक ही परिवार के चार लोगों की बुरी तरह से झुलस कर जान चली गई है। मरने वालों में 16 साल की बच्ची भी शामिल है, बुरी तरह से झुलसे 10 से भी ज्यादा लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के नवी मुंबई इलाके के आगवाशी सेक्टर-14 में रहेजा रेजिडेंसी बिल्डिंग की दसवीं मंजिल के फ्लैट से सोमवार की देर रात आग लगने की शुरुआत हुई, जिसने तेजी के साथ फैलते हुए 11वीं और 12वीं मंजिल को भी अपनी चपेट में ले लिया।

जानकारी मिलते ही वाशी, नेरुल, एरोली और कॉपरखरने से आग बुझाने की गाड़ियों के साथ फायर कर्मी मौके पर भेजे गए, घटना स्थल पर पहुंचे फायर कर्मियों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करते हुए आग पर पानी बरसाना शुरू किया। घंटों की मशक्कत के बाद फायर कर्मी बिल्डिंग में लगी आग पर काबू पाने में कामयाब हुए।
फायर विभाग के अधिकारी पुरुषोत्तम जाधव ने बताया है कि बिल्डिंग के भीतर से 4 शव बरामद किए गए हैं, जबकि 15 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है।
इस घटना में घायल हुए 10 लोगों को फॉर्टिस हीरानंदानी एवं एजीएम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। मरने वालों की पहचान 6 वर्षीय सुंदर बालकृष्ण, 84 वर्षीय कमला हीरालाल जैन, 44 वर्षीय सुंदर बालाकृष्णन और 39 वर्षीय पूजा राजन के रूप में की गई है।