सेना के जवान को बांधकर पीटने वाले चार शूरवीर टोलकर्मी गिरफ्तार

सेना के जवान को बांधकर पीटने वाले चार शूरवीर टोलकर्मी गिरफ्तार

मेरठ। करनाल-मेरठ हाईवे के भूनी टोल प्लाजा पर श्रीनगर में तैनात राजपूत बटालियन के जवान को खंभे से बांधकर पीटने वाले चार शूरवीर टोल कर्मियों को पुलिस द्वारा दौड़ धूप कर गिरफ्तार किया गया है। टोल वसूली के लिए इन शूरवीरों ने सीमा पर रहकर देश की सुरक्षा करने वाले जवान और उसके भाई की बुरी तरह से पिटाई कर दी थी।

सोमवार को एसपी देहात की ओर से जारी की गई जानकारी में बताया गया है कि श्रीनगर में राजपूत बटालियन में तैनात गांव गोटका के रहने वाले सेना के 26 वर्षीय जवान कपिल रविवार को जब श्रीनगर जा रहे थे तो मेरठ- करनाल हाईवे के भूनी टोल प्लाजा पर तैनात टोल कर्मियों ने सेना के जवान से टोल मांगा था।

इस दौरान सेवा के जवान ने अपना आई कार्ड दिखाते हुए टोल से छूट की बात कही थी, लेकिन टौल कर्मियों ने अपनी गुंडागर्दी दिखाते हुए टोल वसूली के लिए सेना के जवान और उसके भाई के साथ बुरी तरह से मारपीट कर दी थी।

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हुआ था, जिसके चलते तुरंत हरकत में आई पुलिस ने सेना के जवान और उसके भाई के साथ बुरी तरह से मारपीट करने वाले चार शूरवीर टोल कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस की दो टीमें गठित करते हुए बाकी बचे टोल कर्मियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश का सिलसिला जारी है।

Next Story
epmty
epmty
Top